गौ रक्षा हिंदू दल संभाग बैठक
डीपी न्यूज़ – हितेश जोगी
सराड़ी । गौ रक्षा हिंदू दल उदयपुर संभाग की बैठक ईशरवास ग्राम पंचायत में रविवार को रखी गई।
जिसमे उदयपुर जिला अध्यक्ष करण सिह चौहान ने बताया की भारत सरकार एव राज्य सरकार गाय को राष्ट्र माता घोषित करें,गाय तस्करी रोकथाम हेतु सरकार हेल्पलाइन नंबर जारी करें
ताकि तत्काल प्रभाव से नजदीकी थानों में फोन लग सके,गौ रक्षा हिंदू दल द्वारा 22 राज्यों में एक मुहिम चलाई जा रही है उस मुहिम का प्रत्येक गौ भक्त हिस्सा बने ताकि गौ तस्करी पर पूर्ण लगाम लग सके,सलुम्बर में गोशाला का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर पर चारागाह भूमि से अवैध कब्जे हटवाया जाए,इस क्षेत्र में अभी केवल एक गोशाला है,लेकिन नगर पालिका सलुम्बर में गुम रही गायो के लिए जिन्हें कुछ लोग आवारा कहते है कि उनकी ठहरने की व्यवस्था की जाए,गोशालाओं से खादी ग्राम उद्योग की सहायता से कुछ उत्पादन करवाया जाए जिससे लोगो को व्यवसाय उपलब्ध हो,जयसमन्द पाल पर महाराजा जयसिंह जी की एवं ढीबा जी डांगी की प्रतिमा की स्थापना की जाए ताकि जयसमंद पाल पर आने वाली पीढ़ी कुछ सीख ले सके,वगता ग्लालिंग कि कविता जो इतिहास है जयसमन्द पाल पर एक बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए ताकि आने वाले पर्यटक उसे पढ़ सकें जयसमंद का इतिहास प्रत्येक लोग जान सके,चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।बताया की अगर यह मांगे सरकार हमारी नहीं मानती है तो
गौ रक्षा हिंदू दल राजस्थान द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गौ रक्षा हिंदू दल उदयपुर (राजस्थान) के जिला प्रभारी लालूराम पटेल,जिला महासचिव तख्तसिंह सोलंकी,सलुम्बर तहसील अध्यक्ष योगेश जोशी,झाडोल तहसील अध्यक्ष राजकुमार जोशी,गिर्वा तहसील अध्यक्ष भगवत सिंह सिसोदिया,सराडा तहसील अध्यक्ष नितेश पटेल,झाडोल महामंत्री कैलाश चंद्र अमरावती,झाडोल मंत्री नरेश प्रजापत,करावली तहसील महामंत्री प्रकाश पटेल,उदयलाल डामोर गामडा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहै।