चौबीसा समाज की प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन
डीपी न्यूज़ : आशीष चौबीसा
चौबीसा समाज की प्रतिभा खोज परीक्षा आज गोठड़ा में आयोजित हुई जिसमे गोठड़ा वरवासा माफी के बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया
समाज स्तर पर प्रतिभा की खोज हेतू समाज एक अच्छे प्रयास की और बढ़ रहा है
परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था गोठड़ा के युवाओं ने की
इस अवसर पर चौबीसा समाज के प्रमुख ट्रस्टी जयप्रकाश चौबीसा गोठड़ा इकाई के अध्यक्ष कमलाशंकर चौबीसा ललित चौबीसा गवरीशंकर चौबीसा जितेन्द्र चौबीसा विकास चौबीसा नरेश लोकेश ओम प्रकाश मुकेश मनोज चौबीसा वरवासा प्रफुल चौबीसा वरवासा मौजूद रहे
इस अवसर पर चौबीसा समाज के प्रमुख ट्रस्टी जयप्रकाश चौबीसा ने बताया की आने वाले समय में चौबीसा समाज के बच्चों के हौसला अफजाई की व बताया की जरूरत पड़ने पर बच्चों को गोद लेकर उनके उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत रहेंगे