चित्तौड़गढ़ : RSS के संयोजक की हत्या के बाद चित्तौड़गढ़ में तनाव, धारा 144 लागू

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संयोजक की हत्या के बाद इलाके में तनाव हो गया । जानकारी के अनुसार झगड़े के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद हिंदू पक्ष के लोगों ने रातभर प्रदर्शन किया. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है. 

क्या है मामला

मंगलवार रात को चित्तौड़गढ़ के गाधीनगर क्षेत्र में मोक्ष धाम चौराहे पर हत्यारों से लेस मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने बीजेपी के पुर्व पार्षद जगदीश सोनी पुत्र और RSS कार्यकर्ता रतन सोनी पर जान लेवा हमला कर फरार हो गए. हमला तब हुआ जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होकर लोट रहा थे । घटना की सुचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रतन सोनी को सावलिया चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उदयपुर रैफर कर दिया. उदयपुर ले जाते समय ही रतन की मौत हो गई.

धारा 144 लागू


हिंदू संगठनों के विरोध के बाद बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.  शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी.  

घटनाक्रम पर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ट्वीट कर कहा –

#Chittorgarh दिनांक 31-05-2022 की रात्रि मे हत्या के मामले मे पुलिस थाना कोतवाली चितोड़गढ़ द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को डिटेन किया जा चुका है । जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा । पुलिस द्वारा गश्त तथा निगरानी जारी है ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!