दो दिन से लापता तीन सगी बहनों सहित 2 बच्चों के शव कुए में मिले

प्रदेश की राजधानी जयपुर के पास स्थित दूदू कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार 28 मई की सुबह यहां एक कुएं में 5 लाशें पड़ी मिली। ये लाशें तीन युवतियों और दो मासूम बच्चों की थी। तीनों मृतक युवतियां 25 वर्षीय कालू देवी, 23 वर्षीय ममता देवी और 21 वर्षीय कमलेश देवी सगी बहिनें थी। सबसे बड़ी बहन मृतका कालू देवी के दो मासूम बच्चे थे। एक 4 साल का था जबकि दूसरा बच्चा 1 महीने का था। इन सभी के शव शनिवार सुबह कुए में पड़े मिले हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

25 मई की दोपहर को अचानक लापता हुई तीनों बहिनें और दो मासूम

तीनों मृतक युवतियां दूदू से 3 किलोमीटर दूर छप्या गांव की रहने वाली थी। दूदू कस्बे के मीणा की ढाणियों में इनका ससुराल था। बुधवार 25 मई की दोपहर को तीनों बहने और 2 मासूम अचानक लापता हो गए। अगले दिन गुरुवार 26 मई को परिजनों ने दूदू पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । साथ ही अनहोनी आशंका जताई।

पुलिस इन तीनों युवतियों और दो मासूमों को तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार सुबह पांचों के शव एक कुएं में पड़े मिले। कुएं में पानी भरा था। ऐसे में पानी में डूबने से इन पांचों की मृत्यु हो गई। शव पानी में तैरते हुए पाए गए।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!