आचार्य पुलक सागर का राजस्थान सीमा में मंगल प्रवेश : रजत कलशों से आचार्य श्री का दूध और जल से पाद प्रक्षालन कर पुष्प वृष्टि की और अर्घ्य समर्पण कर ससंघ की अगवानी की

ऋषभदेव,डीपी न्यूज । भारत गौरव राष्ट्र संत आचार्य पुलक सागर महाराज का गुजरात से राजस्थान सीमा में प्रवेश करने पर सकल दिगंबर जैन समाज ऋषभदेव की ओर से भव्य स्वागत किया गया। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया की आचार्य पुलक सागर महाराज ससंघ राजस्थान की सीमा रतनपुर में प्रवेश करते ही ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया, सारा आसमान पुलक सागर के जय करो से गूंज उठा, सैकडो भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा, समाज के सेठ राजमल कोठारी एवं समाज जनों ने रजत कलशों से आचार्य श्री का दूध और जल से पाद प्रक्षालन कर पुष्प वृष्टि की और अर्घ्य समर्पण कर ससंघ की अगवानी की तथा ऋषभदेव में चातुर्मास का निवेदन किया । इससे पूर्व पुलक जन चेतना मंच की ओर से राष्ट्रीय कवि बलवंत बल्लू ,सुमेश वानावत एवम सीमा किकावत ,मधु वानावत ने आचार्य संघ को 10 किलो फूलो की माला चरणों मे अर्पण की सभी समाज जन ससंघ के साथ 12 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बिछीवाड़ा ग्राम में प्रवेश किया। बिछीवाड़ा समाज की ओर से संघ का भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर आचार्य श्री ने भगवान शांति नाथ के दर्शन कर अपने प्रवचन में कहा न तो मुझे विश्वास था नही भारत की जैन समाज को विश्वास था कि ऋषभदेव जैसे छोटे नगर में चातुर्मास होगा ये ऋषभदेव भगवान का अतिशय होने से संभव हुआ । उन्होंने बताया की पूरे भारत में मेवाड़ वागड़ जेसी गुरु भक्ति कही भी देखनों को नहीं मिलती है। वे 17 वर्षो बाद ऋषभदेव में 14 जुलाई को प्रवेश करेंगे। इससे पूर्व बिछीवाड़ा जैन समाज ने निकटवर्ती नागफणी पारसनाथ में त्रिमूर्ति एवम चोबोसी की प्राण प्रतिष्ठा का निवेदन किया। आचार्य श्री ने चातुर्मास के बाद प्रतिष्ठा पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समाज के सेठ राजमल कोठारी , अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष धनपाल भंवरा, सह मंत्री हेमंत भंवरा, वित्त मंत्री बसंत भंवरा, निर्माण मंत्री नरेंद्र कुमार जैन, हेमंत अकोत, राज कुमार भंवरा, जय प्रकाश वानावत, नव युवक मंडल अध्यक्ष हितेश भंवरा, महामंत्री अंकुश भाणावत, चिराग गांधी, पुलक जन चेतना मंच के बलवंत बल्लू, महामंत्री भानु गणोदिया, तरुण क्रांति मंच के अध्यक्ष ऋषभ दोवाडिया, महामंत्री सुनील किकावत, महिला मंडल की अध्यक्षा महा लक्ष्मी पंचोली, धर्म मंत्री उषा भंवरा, दीपाली पंचोली , ज्ञान मती, दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के अध्यक्ष मनीष किकावत, मनीष कोठारी, आदिनाथ एकता मंच के निलेश वानावत, नरेंद्र पाल किकावत, आनंद मेहता, बिछीवाड़ा समाज के दिनेश शाह ,कांति लाल शाह, डूंगरपुर पुलक जन चेतना मंच के धनपाल बोहरा सहित ऋषभदेव, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, अहमदाबाद ,हिम्मत नगर के सेकडो भक्त उपस्थित थे ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!