शादी इस्प्रे में उड़ाने लेकर हुई कहासुनी, युवक दूसरे युवक के पीठ पर चाकू से किया हमला
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर जिले के बिच्छीवाड़ थाना क्षेत्र में शादी में इस्प्रे उड़ाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने दूसरे यूवक के पीठ पर चाकू से किया वार। हादसे में गंभीर हालात युवक को ज़िला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज़ चल रहा हैं। मामले के अनुसार बरोठी गांव के नयागांव निवास दिनेश धूहा अपने भाई मणिलाल के साथ गेरूवड़ा में शादी में गए हुए थे। और शादी में दिनेश इस्प्रे उड़ा रहा था। इस दौरान दला वरहात और दिनेश की इस्प्रे डालने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दिनेश के भाई मणिलाल ने बीच बचाव कर वहा से उसके भाई को लेकर चला गया। इसके बाद दला ने अपने 5 से 6 साथियों के साथ दिनेश और उसके भाई की बाइक का पीछा किया। निलग्रीरी होटल के पास बाइक के आगे बाइक रोककर दोनों के साथ मारपीट शुरु कर दी। इस पर दिनेश और उसके भाई ने खुदका बाचव करते हुए भागने लगे। लेकिन दला ने पीछे से दिनेश की पीठ पर चाकू मार दी। चाकू लगने दिनेश खून से लतपत हो गया। खून निकलता देखा दला उसके साथी मौके से भाग खड़े हुए। जिसके बाद मणिलाल ने घायल दिनेश को निजी वाहन की मदद से ज़िला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहा घायल का उपचार चल रहा हैं।
