शहर के सोनिया चौक में सुने मकान को चोरों ने बनाया निशान,करीब पांच लाख रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर । शहर के सोनिया चौक में एक सुने मकान को दिन दहाड़े चारो ने अपना निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनिया चौक जैन बोडिंग के सामने स्थित एक सुने मकान को चोरों ने निशाना बनाया।मकान मालिक अनिता पत्नी किशोर भावसार तीन दिन पहले गलियाकोट अपनी बहन भावना के घर गई थी। मंगलवार सुबह अनिता के पति किशोर भावसार भी सुबह अपनी टीवी की दुकान पर चले गए। शाम करीब पांच बजे अनिता भावसार ग्लियकोट को अपने घर लौटी तो मकान का गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अन्दर जाकर देखा तो मकान के अलमारी खुली हुई मिली अंदर रखे करीब पांच लाख के सोने चांदी के जेवरात गायब थे। अनिता भावसार ने इसकी जानकारी पुलिस व आसपास के लोगो को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तथा मोका मुआवना किया। पीड़िता का एक ही बच्चा है वो भी उदयपुर में कोचिंग करता है
सूचना मिलने पीड़िता का पति घर पहुंचे तथा चोरी की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को दी।
