विधायक को आंखे दिखानें अधिकारियों को पडा भारी ,
उपखण्ड अधिकारी एपीओ, एडीएम स्थान्तरित
डीपी न्यूज़ । नरेश भोई
डूंगरपुर। गत दिनों सुरपुर ग्राम पंचायत सहित जिलेभर में प्रशासनिक अधिकारियों की राज्य सरकार की मंशा अनुरूप शहरवासियों व ग्रामवासियों को पट्टा वितरण में अनियमितता को लेकर आम जनता खासी परेशान थी और इसी बात को लेकर सुरपुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में पंचायत भवन के बाहर धरना दिया था और इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को पंचायत भवन में बंद कर दिया था, जो कि चार घण्टो की समझाईश के बावजूद खोला गया था। इसी बात को लेकर अधिकारियो ने मध्य रात्रि को विधायक गणेश घोघरा सहित 60 लोगो के खिलाफ राज कार्य में बाधा व बंधक बनानें का प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसको लेकर विधायक ने पत्रकार वार्ता के जरिये कांग्रेस के ही जिलाध्यक्ष पर आरोपो की झडी लगा दी थी। साथ ही इस दौरान अधिकारियों के रवैये को लेकर आम जनता के बाहर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया था।
इधर, विधायक ने भी सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की हठधर्मिता एवं जनहित की उपेक्षा को देखते हुए पद से त्याग पत्र दे दिया। इधर, राज्य सभा चुनावों को देखते हुए सरकार विधायक की नाराजगी को किसी अनहोनी की आशंका में नहीं बदलनें के उद्देश्य से उनकी मांग को स्वीकार करते हुए डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी मणीलाल तिरगर को एपीओ एवं एडीएम राजीव द्विवेदी बांसवाडा उप पंजीयन कार्यालय में पदस्थापित कर दिया तथा उनके स्थान पर हेमेन्द्र नागर को एडीएम तथा प्रवीण मीणा को राजपुर से डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी के पद पर संयुक्त शासन सचिव के आदेश पर नियुक्त किया।