कुआं गहरे करने के दौरान मलबा गिरने से एक की हुई मौत

दोवडा थाना क्षेत्र के सिद्डी खेरवाडा गांव का मामला

डूंगरपुर । जिले के दोवडा थाना क्षेत्र गांव में सोमवार को कुंए से मलबा गिरने से एक मौत होने का मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्री खेरवाडा निवासी सुखलाल परमार उम्र 22 वर्ष अपने घर के पास ही स्थित गहरे कुए में सुखलाल परमार सहित पांच अन्य मजदूर मिलकर कुंए को गहरे करने के लिए कुंए से मलबा निकाल रहे थे। इस दौरान कुंए के अंदर सुखलाल परमार भी कुंए को गहरे करने के लिए कुंए के अंदर उतर के मलबा निकालने का काम कर रहा था।

इस दौरान कुंए से मलबा निकलने वाली रस्सी के टूटने से कुंए का मलबा सुखलाल के उपर गिर गया। जिसके चलते सुखलाल मलबे में निचे दब गया। एकएका हुए हादसे के आसपास अफारा तफरी मच गई। सुखलाल के परिजनों ने मजदूारें और ग्रामीणों की मदद से सुखलाल को कुंए से बाहर निकालर कर निजी वाहन की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बआद सुखलाल को मृत घोषित कर दिया। सुखलाल परमारक की मौत की खबर सून कर परिजनों को रो रो कर बुराहाल हो गया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!