रज कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
डीपी न्यूज़ : सतवीर सिंह पहाड़ा
डुंगरपुर/डुंगरपुर प्रांत के गांव झींझवा में 2 जून को वीर शिरोमणि प्रातः स्मरणीय हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में निमंत्रण देने रज कलश यात्रा का आगमन हुआ, कलश यात्रा जैसे ही ग्राम झिंझवा पहुंची वहा पर रज कलश यात्रा का पारंपरिक तरीके से स्वागत अभिनंदन किया गया, जितेंद्र सिंह बियोला आमजन से 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती को ऐतिहासिक बनाने का आहवान किया, इस रज कलश यात्रा के स्वागत के मौके पर राय सिंह डूंगरपुर नगर अध्यक्ष, राव भगवत सिंह चुंडावाड़ा, कृष्णराज सिंह, तेज सिंह, गिरिराज सिंह, राजेंद्र सिंह, झिंझवा से नाथू सिंह, लाल सिंह, भगवान सिंह, धूल सिंह, सत्यवीर सिंह, नागेंद्र सिंह समेत सेकडो लोग मौजूद थे,
