2 मासूम बच्चों की माँ ने फाँसी खाकर की आत्महत्या
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना सर्कल के एक गाँव माँडेला में 2 मासूम बच्चों की माँ ने फाँसी का फंदा लगा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।दोवड़ा थाने से मिली जानकारी अनुसार थाना सर्कल के माँगेला गाँव मे 3 साल की बेटी और डेढ़ साल के बेटे की माँ ने अपने ही घर मे फांसी के फंदे पर लटक इहलीला समाप्त कर ली।मृतका के चाचा की तरफ से दी गई रिपोर्ट में चाचा ने बताया कि मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नही थे राजी खुशी पति पत्नी अपना अलग से घर बना रह रहे थे इन हालातों में मृतक भतीजी के आत्महत्या करने के पीछे का मुख्य कारण जानने की पुलिस से माँग की है।
