घर को लौट रही बारात पर पत्थर लाठी और बोतलों से हमला , हमले में 20 से अधिक लोग घायल ।
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर जिले के सदर थाना सर्कल में बीती देर शाम को अपने घर को लौट रही एक बारात पर हुए अचानक हमले से 20 से अधिक लोगो के घायल होने की घटना हुई। एक बाराती ने बताया की केशरियाजी थाना सर्कल में मसारो की ओबरी गाँव मे हुई शादी के बाद जिले के सुराता गाँव की और माथुगामडा होकर एक बारात लौट रही थी इस बीच अचानक 30 से 40 लोगों ने बारातियों की गाड़ी पर पत्थर और काँच की बोतलों से हमला कर गाडियों को रोकने पर मजबूर कर दिया।हमलावरों ने बारातियों के नज़दीक पहुँच लट्ठ से मारपीट कर करीब बीस जनो को सामान्य और गंभीर रूप से घायल कर दिया।फ़िलहाल 4 लोग जो हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए थे उनका जिला अस्पताल में इलाज़ जारी है ।
