खेरवाडा : रास्ते पर कंटीली झाड़ियां डाल कर लूट पाट करने वाली छपरी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

खैरवाड़ा क्षेत्र में करनाउवा से खाण्डीओबरी की तरफ जाने वाले सीसी रोड पर कंटीली झाडीया डाल कर आए दिन डकैती करने वाली छपरी गैंग के 3 आरोपीयो को गिरफ्तार कर, एक मोटरसाईकिल को जब्त की । अन्य आरोपीयो की तलाश मे जुटी पुलिस टीम। थानाधिकारी दिलीप सिंह जाला ने बताया कि

दिनांक 15 जून को प्रार्थी प्रितम पिता दिनेश चन्द्र भोई उम्र 30 वर्ष निवासी गलियागोट पुलिस थाना चितरी जिला डूंगरपुर राज. हाल निवास खेरवाडा ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी कि दिनांक 14 को मै व मेरा भाई मुरली अपना टेम्पो न 12जीए 6341 को लेकर खेरवाडा से उदयपुर जाने सुबह मे करीब 3.15 एएम पर निकले टेम्पो मे ही चला रहा था टेम्पो लेकर हम करनाउवा से खाण्डी ओबरी सीसी रोड से मेन हाईवे रोड कि तरफ आ रहे थे कि रोड के पास जहॉ ब्रेकर बना हुआ है वहा पर बबुल के काटे रोड पर रखे हुए थे मै टेम्पो खडा कर निचे काटे हटाने उतरा इतने मे रोड के आस पास छिपे हुए अमीत पिता कांतिलाल , राहुल पिता लक्ष्मण ,पंकज पिता लक्ष्मण ,अनिल पिता शंकरलाल ,संदीप पिता कैलाश मीणा निवासी खाडी ओबरी फला उपला एवं उनके साथ देवल फला मनात का कपिल पिता नारायण थे। संदीप के हाथ मे तलवार थी। पंकज के हाथ मे चाकु था , बाकी के हाथ मे लठ थे, सभी ने मेरे साथ मारपीट चालु कर दी संदीप ने व पंकज ने मुझे तलवार व चाकु दिखाकर डराया, मुझे मारपीट करते देख मेरा भाई मुरली बीच बचाव करने आया तो उन लोगो ने भाई के साथ भी मारपीट की तथा भाई कि जेब मे रखा पर्स संदीप ने डरा धमका कर ले लिया। मेरे भाई व मुझसे कुल 4400 रूपये लुट लिये। उनके पास मोटरसाईकिल पल्सर नम्बर आरजे 27 ए.टी 1185 व स्पलेण्डर मोटरसाईकिल आरजे 12 एच.एस. 7212 थी लुट के बाद वे लोग वहां से भाग गये भागते हुये कह रहे थे कि यह बात किसी को बताई तो तुम्हे खतम कर देंगे। हम दोनो भाई काफी डर गये थे एवं पास मे रुपये नही होने के कारण टेम्पो लेकर खेरवाडा आ गये। काफी डर जाने के कारण हमने समय पर रिपोर्ट नही दी आज हिम्मत कर रिपोर्ट करने आया हु । वे लोग अक्षर सब्जी लेने भाई मुरली कि दुकान पर आते जाते रहते है इसलिए उन लोगो को हम नाम से जानते है रिपोर्ट पेश करता हु कानुनी कार्यवाही की जावें।

थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला द्वारा राकेश हैडकानि, राकेश मेहता हैडकानि, रणधीर कानि , अनुज कानि , दिलीप कानि, मनिन्दर कानि , भंवर सिंह कानि , भरत कानि की विशेष टीम का गठन कर निर्देश दिया कि घटना के बारे मे जानकारी प्राप्त कर संघनता एवं तत्परता से कार्यवाही करे । पुलिस टीम ने प्रार्थी द्वारा बताए गये आरोपीयो के नाम एवं हुलिये के अनुसार डकैतो की तलाश करते हुए हाईवे पर स्थित होटलो, ढाबो व टॉलनाके के आसपास स्थानो पर टीम ने ग्रामीण वेशभुषा धारण कर आने जाने वाले सदिग्ध लडको पर नजर रखी तो मालूम हुआ कुछ लडके अपने आप को छपरी गैंग का सदस्य बता कर रात्रि मे हाईवे पर घुमते फिरते है एवं राहगीरों से लूटपाट करते हैं।

मुखबीर से मिली सूचना के अनुसार पुलिस टीम खाण्डीओबरी उपला फला के शमशान घाट के पास सूनसान ईलाके पर पहूची 3 लडके बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें

अमीत पिता कांतिलाल डामेार मीणा उम्र 22 , राहुल पिता लक्ष्मण डामेार मीणा उम्र 21, पंकज पिता लक्ष्मण डामोर मीणा उम्र 25 साल, निवासी खाण्डीओबरी उपला फला पुलिस थाना खेरवाडा जिन्हे पुलिस टीम ने घेरा देकर पकड कर थाने पर लाकर मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उक्त आरोपीयो ने डकैती की वारदात करना कबूल किया। पुलिस टीम द्वारा डकैती मे प्रयुक्त एक बाईक प्लसर को आरोपीयो से बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीयो द्वारा पूर्व मे हाईवे व अन्य क्षैत्र मे की गयी लूट व डकैती का भी खुलासा किया जा रहा है, एवं अन्य आरोपीयो की भी तलाश जारी है। छपरी गैंग के मुख्य सरगना की तलाश जारी है। गैंग द्वारा छोटे रोडो पर कांटे व झाडिया डालकर छोटे वाहन चालको को निशाना बनाते है व वारदात को अंजाम देकर गुजरात की तरफ भाग जाते है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!