उदयपुर : फूफा ने किया डेढ़ साल की भतीजी से रेप, हालात बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
उदयपुर जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में डेढ़ साल की बच्ची से उसी के फूफा ने रेप किया। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे उदयपुर के सरकारी एमबी हॉस्पिटल भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है। घटना बुधवार शाम की है और मामला एक दिन पहले गुरुवार को दर्ज हुआ। जानकारी अनुसार बच्ची के माता-पिता मजदूरी के लिए गए हुए थे। घर पर बच्ची की छोटी बुआ मौजूद थी। बुआ बच्ची को आंगन में ही छोड़कर बकरियों को पानी पिलाने बाड़े में चली गई। पीछे से आरोपी फूफा बच्ची को उठाकर कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर दिया। कुछ देर बाद बच्ची के रोने-चिल्लाने की आवाज आई तो बुआ दौड़कर पहुंची। उसने दरवाजा खटखटाया तो आरोपी तुरंत ही बाहर निकलकर भागा।
बुआ ने बच्ची को संभाला तो बच्ची का शरीर खून से सना हुआ था। उसने अपने भाई और बच्ची के पिता को घटना की जानकारी दी। घर पहुंचा पिता बच्ची को लेकर तुरंत स्थानीय हॉस्पिटल लेकर गया। जहां बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया।
पड़ोस में रहता है आरोपी फूफा
सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष यशोदा पंडिया ने बताया- आरोपी फूफा ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए डेढ़ साल की बच्ची से रेप किया। आरोपी पीड़ित बच्ची के घर से करीब 4-5 घर दूरी पर ही रहता है। घटना के दिन उसने शराब पी हुई थी। सीडब्ल्यूसी ने मेडिकल सहायता के साथ बच्ची को अलग केयर टेकर मुहैया करवाया।
इसके साथ आर्थिक मदद के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। घटना की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा को भी दी है।
पुलिस ने आरोपी को किया डिटेन
पुलिस ने आरोपी फूफा को डिटेन कर लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ करेगी। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
