बदमाशों ने पर्ची देकर मांगे 1 करोड़ रुपए

अलवर शहर में जेल सर्किल पास सांई लीला रेस्टोरेंट व होटल के मैनेजर को रविवार रात करीब 10 बजे 2 नकाबपोश बदमाशों ने पर्ची देकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। पर्ची देकर बदमाश भाग गए। फायरिंग करने की बात भी सामने नहीं आई है। लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी। स्टाफ ने बताया कि रात करीब 10 बजे चेहरे पर कपड़ा लपेटे दो बदमाश एक बाइक से रेस्टोरेंट पहुंचे। एक बाइक पर बैठा रहा। दूसरा रेस्टोरेंट के अंदर घुसा। जिसने रेस्टोरेंट मैनेजर राजेश मीणा निवासी मालाखेड़ा को पर्ची थमाकर चला गया। पर्ची में लिखा था- हैपी वादित-पुर दिल्ली मंजीत नेहरा, सन्नी काकरान, अतुल जाट… एक करोड़ चाहिए। नहीं तो अगली बार गोली माथे में लगेगी। यह तो अभी ट्रेलर है…। स्टाफ के अनुसार बदमाशों ने जाते समय फायरिंग भी की है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर सकी। इस तरह की वारदात इसी रोड पर तीन होटलों में हो चुकी है। पहले भी बदमाश दूसरी जेल से अलवर में शिफ्ट होने के लिए यह सब करते रहे हैं।

घटना के बाद शिवाजी पार्क थानाधिकारी राजपाल व एमआईए थानाधिकारी विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। होटल कर्मियों से बदमाशों का हुलिया तथा अन्य जानकारी जुटाई। पता चला बदमाश टेल्को चौराहे की तरफ भागे हैं। जिसके बाद पुलिस टीमों ने इलाके में लगे CCTV खंगाले। देर रात तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

शिवाजी पार्क थानाधिकारी राजपाल ने बताया कि बदमाश रेस्टोरेंट मैनेजर राजेश मीणा को पर्ची थमाकर गए। मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। सांई होटल मालिक कुलदीप यादव निवासी राठ नगर निवासी है। वारदात के समय वह होटल पर मौजूद नहीं था।

रंगदारी मांगने की तीसरी वारदात, जेल बदलने का खेल

शहर में इसी रोड पर पर्ची देकर रंगदारी की यह तीसरी वारदात है। इससे पहले 28 अक्टूबर 2023 को टेल्को सर्किल स्थित ओल्ड राव होटल पर गोगी व मंजीत नेहरा गैंग के तीन बदमाश 50 लाख रुपए की पर्ची देकर भागे थे। तब फायरिंग भी की थी। जिसमें कांच भी टूट गए थे। होटल में अफरा तफरी मच गई थी। इस मामले में तीन बदमाश नवीन उर्फ हनुमान निवासी बासूड़ा फर्रूख नगर, मोनू उर्फ केरा निवासी रेवाड़ी व गोपाल निवासी गढ़ी माहेश्वरी सेक्टर 6 गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले बदमाशों को दूसरी जेल से शिफ्ट कराने के मकसद से कर्मचारी कॉलोनी स्थित दुग्ध मिष्ठान भंडार पर फायरिंग कर पर्ची थमाकर रंगदारी मांगी गई थी। बदमाश मंजीत नेहरा फिलहाल तिहाड़ जेल में है। माना जा रहा है कि अलवर जेल में शिफ्ट होने के लिए अपने गुर्गों के मार्फत नेहरा ने यह सब वारदात कराई है।

 

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!