पुलिस ने मारपीट के आरोपी से उसकी दाढ़ी के बाल नोचवाए, वीडियो वायरल : SHO लाइन हाजिर, Asi – कॉन्स्टेबल सस्पेंड

भीलवाड़ा पुलिस का अमानवीय चेहरा शुक्रवार सुबह एक वीडियो के जरिए सामने आया। वीडियो में बदमाश को सड़क पर बैठाकर पुलिसकर्मी उसे खुद की दाढ़ी नोचने के लिए मजबूर करते हैं। पुलिस वाले उसे दाढ़ी के बाल नोचते रहने की बात कहते हैं। मामला प्रतापनगर थाना इलाके से जुड़ा है। वीडियो सामने आने के बाद SHO को लाइन हाजिर और ASI-कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

जानकारी के अनुसार प्रताप नगर पुलिस ने 8 मई को मारपीट के आरोपी सुरेश गुर्जर (35) को गुलाबपुरा इलाके से गिरफ्तार किया था। प्रतापनगर थाने लाने से पहले पुलिसकर्मी सुरेश को किसी अन्य स्थान पर ले गए और पूछताछ शुरू कर दी।

आरोप है कि इसी दौरान प्रतापनगर थाना इंचार्ज सुगन सिंह ने सुरेश से दाढ़ी के बाल नोचने को कहा। वहां मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

पुलिस से मारपीट करने का आरोप

वीडियो में दाढ़ी नोच रहे सुरेश गुर्जर पर मारपीट में शामिल होने का आरोप है। वीडियो में वह दाढ़ी के बाल नोच रहा है। सामने खड़े पुलिसवाले उससे ऐसा करने को कहते हैं। सुरेश कुछ लोगों के नाम ले रहा है। वह फिरोज, नारू, राकेश प्रजापात, देव नाम लेता है। वह बच्ची के बीमार होने के बाद कहता है। तब सामने बैठा पुलिसकर्मी कहता है कि क्या बच्चे उसी के हैं। पुलिस से मारपीट का आरोप लगाता है और गालियां देता है। कुछ अन्य लोगों की आवाज आती है, जिसमें प्लानिंग में शामिल लोगों के बारे में पूछ रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना सहित गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने शुक्रवार को एसपी राजन दुष्यंत और जिला कलेक्टर नामित मेहता से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की।

प्रतापनगर थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर किया

वीडियो सामने आने के बाद भीलवाड़ा एसपी राजन दुष्यंत ने प्रतापनगर थाना प्रभारी सुगन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। ASI महेंद्र खोजी और कॉन्स्टेबल बनवारी लाल को सस्पेंड किया है। तीनों को मुख्यालय पुलिस लाइन उदयपुर भेजा गया है। एसपी ने कहा- मेरी जानकारी में वीडियो आने और विधायक उदयलाल भड़ाना के मिलने के बाद तत्काल एक्शन लिया। जांच डीएसपी को सौंपी है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!