महाराणा प्रताप जन्म जयन्ती मनाई
मावली,ओमप्रकाश सोनी । क्षेत्र के घासा गांव के विवेकानंद विद्या मंदिर में महाराणा प्रताप की जन्म जयन्ती मनाई गई। जिसमे बच्चों ने महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम, और संघर्षमय जीवन तथा मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण के बारे में बताया। भाग्यश्री, देवकन्या, चक्षु डाँगी, चिराग डाँगी, काजल, डिम्पल आदि ने गीत व कविता प्रस्तुत की । शिक्षिका ममता कुँवर झाला, जितेन्द्र सिंह झाला, लता लोहार, इन्द्रा डाँगी आदि ने भी प्रताप के जीवन संघर्ष पर बताया। संचालक नारायण लाल डाँगी ने महाराणा प्रताप पर स्वरचित कविता सुनाई।
