स्काउट हमें सहयोग सद्भावना और सेवा सीखता है : प्रेम शंकर श्रीमाली रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल

वल्लभनगर के शिक्षा अधिकारी भी पहुंचे निरीक्षण करने 

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का पांचवा दिन 

बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । महावीर जैन विद्यालय संस्थान कीर की चौकी(भिंडर) में चल रहे हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड, कब मास्टर, फ्लॉक लीडर का बेसिक/एडवांस /प्री हिंदुस्तान वुड बैच के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आज पांचवें दिन सोमवार को शिविर का निरीक्षण करने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेम शंकर श्रीमाली पहुंचे, उनका प्रोटोकॉल के तहत स्वागत सम्मान करने के बाद सभी की ओर से संभागीय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता ने स्कॉर्प पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रेम शंकर श्रीमाली ने कहा कि स्काउट हमें सहयोग सद्भावना और सेवा सीखता है। उन्होंने अपने जीवन के देश की आजादी पूर्व के बचपन से लेकर देश में हुए दो युद्ध में भागीदारी की जानकारी दी साथ ही स्काउट क्या है ,उसकी प्रतिज्ञा और ध्वज गीत के बारे में बताते हुए कहा कि सात दिवसीय प्रशिक्षण में हमें ज्यादा से ज्यादा समय गतिविधियों को सीखने में लगाना चाहिए। सभी संभागीयों से प्रार्थना ‘हमारा धर्म हो सेवा,हमारा कर्म हो सेवा ‘ एवं ‘हिंद देश के निवासी ,सभी जन एक हैं ‘ स्वयं ने गाते हुए गवाया । उसके बाद सभी संभागों को एक मनोरंजनात्मक खेल खेलाया , प्रातः कालीन सत्र में

मुख्य लोक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर अनिल पोरवाल,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल मेनारिया, संदर्भ व्यक्ति प्रकाश मेनारिया शिवर स्थल पहुंचे और शिविर की विभिन्न गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। शिविर संचालक एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने सभी शिक्षा अधिकारियों का स्कॉर्प पहना कर सम्मान किया । इस अवसर पर पोरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप राजकीय विद्यालय से जो भी अध्यापक अध्यापिकाएं स्काउट का प्रशिक्षण ले रहे हैं उनका प्रशिक्षण लेना तभी सफल होगा जब वह अपने-अपने विद्यालय में जाकर के बालक और बालिकाओं को स्काउट गतिविधियों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण देंगे। बालक की शिक्षा विभाग की धरोहर है आज के बालकों में धैर्य की भी कमी के कारण तनाव ज्यादा है हम स्काउट व खेल के माध्यम से उन्हें स्वावलंबन,

आत्मनिर्भरता, विषम परिस्थितियों में धैर्य व अनुशासन सिखा सकते है। जब भी विद्यालय का निरीक्षण किया जाए और वहां स्कॉउट की गतिविधियां संचालित होती हुई नजर आएगी तो अध्यापको का सात दिवसीय प्रशिक्षण लेना सफल होगा।

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल ने शिक्षा विभाग के अध्यापक मदन लाल वर्मा एवं शारीरिक शिक्षक गोपाल लाल मेहता को हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य द्वारा संभाग जिला सचिव एवं संभागीय जनसंपर्क आयुक्त बनाए जाने पर

स्कार्प पहना कर अभिनंदन किया गया।

आज संभाग सचिव मदन लाल वर्मा ने स्कॉउटर गाइडर के रूप में राजकीय विद्यालय से प्रशिक्षण लेने आए शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान विद्यालयों में संचालित किए जाने वाले कोर्स एवं उनमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की निर्धारित आयु एवं उनके पद नाम तथा राज्यपाल पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार तथा प्रशिक्षण में निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ ही हिंदुस्तान स्काउट गाइड की यूनिफॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने स्काउट गाइड गतिविधियों के संचालन के लिए विद्यालय में रखे जाने वाले रिकॉर्ड संधारण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी को विद्यालय में स्काउट समिति का गठन करना है जो भी अध्यापक अध्यापिका बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लेता है वह विद्यालय में अपने बालकों को कोमल पद का प्रशिक्षण करवा कर प्रमाण पत्र जारी करने की योग्यता रखता है उन्होंने सभी से कहा कि वह अपनी एक मोहर बनवा ले ताकि वह प्रमाण पत्र के जारी करने के दौरान उपयोग में ली जा सके।

शिविर में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ,राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड चित्रकला शुक्ला, जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव ,जिला संयुक्त सचिव तुलसी चडात ,जिला ट्रेनर शिवराज प्रजापत एवं कमल यादव ने अपने अपने सत्र लिये।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!