केबिनेट मंत्री खराड़ी को जान से मारने की धमकी, कोटड़ा बाजार बंद : गुस्साए व्यापारियों-समर्थकों ने प्रदर्शन किया
कैबिनेट मंत्री और झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आज कोटड़ा में बाजार बंद रखे गए। जनता और समर्थकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए बाजार बंद रखने के लिए इकठ्ठा हुए। आज सुबह बाजार खुलने से पहले ही कोटड़ा के बाजारों में लोग एकत्रित होने लगे। दुकानदारों के साथ कोटड़ा क्षेत्र के लोग बाजार में आए कैबिनेट मंत्री को धमकी देने वाले युवक को पकड़ने की मांग रखी।

बोले- सरकार बढ़ाए Minister की सुरक्षा
भाजपा ST मोर्चा उदयपुर के जिलाध्यक्ष और जनजाति सुरक्षा मंच के हिम्मत तांवड़ ने कहा कि खराड़ी को जो जान से मारने की धमकी दी गई उसी को लेकर कोटड़ावासियों में गुस्सा है। धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके तार कहां से कहां तक जुड़े हैं इसकी गहनता जांच की जाए। तांवड़ ने कहा कि सरकार मंत्री की सुरक्षा को बढ़ाए। बाजार में धमकी के विरोध में व्यापारी और ग्रामीण एकत्रित होकर निकले। इससे पहले किसी ने दुकानें नहीं खोली और पूरा बाजार बंद रहा। खराड़ी के समर्थन में कोटड़ा के व्यापारियों, ग्रामीणों के अलावा भाजपा समर्थक भी एकत्रित हुए और धमकी के मामले को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं।

शुक्रवार को मंत्री खराड़ी के बेटे देवेंद्र खराड़ी ने उनके instagram account पर धमकी भरे इस पोस्ट को देखा तो अपने पिता को बताया। मंत्री खराड़ी ने शुक्रवार शाम को ही कोटड़ा थाने में रिपोर्ट दी। इससे पहले मंत्री खराड़ी ने उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा और एसपी योगेश गोयल को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। धमकी मिलने के बाद एसपी योगेश गोयल ने इसकी जांच शुरू करवा दी है।
