इनकम टैक्स रेड की धमकी देकर बुजुर्ग से 10 लाख रूपए की ठगी,16 महीनों में 63 बार किए ट्रांसफर,खुद को आईटी ऑफिसर बताता था आरोपी

साइबर (cyber) थाना डूंगरपुर में एक बुजुर्ग ने 10 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी (fraud ) का मामला दर्ज करवाया है। इनकम टैक्स (IT) की ओर से छापा मारने की धमकी देकर उससे 16 महीने में 10 लाख 16 हजार 300 रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को दिल्ली इनकम टैक्स ऑफिस का अधिकारी बताया। इनकम टैक्स की रेड रोकने के नाम पर उसके साथ ठगी हुई। मामले में साइबर थाना police ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

साइबर थाना पुलिस के अनुसार यज्ञनारायण गिरी (59) पुत्र हीरागिरी गोस्वामी निवासी दिवडा छोटा पुलिस थाना चितरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि एक साल पहले उसके पास एक नंबर से कॉल आया। उसने बताया कि इनकम टैक्स ऑफिस दिल्ली से बोल रहा है और आपके खाते में इतने सारे रुपए कहां से आए। इसकी जांच इनकम टैक्स विभाग की ओर से की जा रही है। जल्द ही इनकम टैक्स रेड की कार्रवाई होने वाली है। रेड रोकने के लिए उसने 6 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। डर की वजह से 23 जनवरी 2023 को उसके दिए अकाउंट नंबर इंडियन बैंक दिल्ली में पहले 1 रुपया ट्रांसफर किया। अकाउंट होल्डर का नाम राहुल कुमार आया। दोबारा कॉल कर अविनाश मित्तल नाम बताया। इसके बाद 15 हजार रुपए फिर से ट्रांसफर किए। इसके बाद वापस फोन कर पूरे पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। बार-बार उनके फोन करने पर 23 जनवरी 2023 से लेकर 27 अप्रैल 2024 तक कुल 10 लाख 16 हजार 300 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद उसे इनकम टैक्स का डर दिखाकर ठगी का पता लगा। जिस पर पीड़ित ने साइबर थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!