समग्र शिक्षा एवं साइट सेवर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
मावली,ओमप्रकाश सोनी । शुक्रवार को ब्लॉक संदर्भ कक्ष में तीन ब्लॉक के संभागियो का दृष्टि बाधित एवं अल्प दृष्टि बाधित विद्यार्थियों के अभिभावकों का एक दिवसीय सोशल एनिमेटर का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे भीण्डर, वल्लभनगर व मावली के संभागियो ने भाग लिया। सोशल एनिमेटर के रूप में सुनील कुमार जिला परियोजना समन्वयक साइट सेवर -उदयपुर ने प्रशिक्षण दिया।
राज्य मॉडल संदर्भ कक्ष से भगवत प्रसाद एवं नानगराम द्वारा राज्य मॉडल संदर्भ कक्ष पर संचालित विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को देय सुविधाएं एवं उपलब्ध संसाधन व आरपीडब्लूडी एक्ट 2016 की सम्पूर्ण जानकारी संभागियो को दी। प्रशिक्षण का पंजियन पंकज कुमार ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति ने किया। अतिथियों का स्वागत ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों ने किया। संभागियो को साइट सेवर द्वारा किराया भुगतान, अल्पाहार, एवं भोजन पश्चात् अपने लक्ष्य हेतु विदा किया गया। प्रशिक्षण में राज्य मॉडल संदर्भ कक्ष की प्रस्तावना एवं उदेश्य की जानकारी भगवत प्रसाद ने दी ।
