श्री शनिधाम मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव कल से

मावली,ओमप्रकाश सोनी । श्री शनिधाम मन्दिर का 13 वा भव्य पाटोत्सव समारोह कल 4 मई शनिवार को प्रारंभ हो रहा है। अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया 4 मई शनिवार दोपहर में महिला मंडल द्वारा भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा तथा सायंकाल भगवान शनि देव की कथा का आयोजन होगा। 5 मई रविवार को प्रातः 9:15 बजे ब्राह्मण वरण ,सूर्यदेव पूजन शनि मंत्र जाप, नवदुर्गा पाठ होगा तथा दोपहर 12:15 बजे भगवान शनि देव का तेल द्वारा अभिषेक होगा। सायंकाल 8:15 बजे सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत किया जाएगा। 6 मई सोमवार को प्रातः सुबह 8:15 बजे से हवन प्रारंभ होगा ।12:15 बजे ध्वजारोहण, पूर्णाहुति और देवी शक्तियों की विदाई तथा सायंकाल 5:00 बजे प्रसाद वितरण का आयोजन होगा ।

महामंत्री जगदीश चंद्र पालीवाल ने बताया की 13वें भव्य पाटोत्सव के लिए मंदिर की आवश्यक रिपेयरिंग व रंग रोगन का कार्य किया जाकर भव्य से सजावट व लाइट डेकोरेशन कार्य भी प्रगति पर है। कोषाध्यक्ष छगन चौधरी ने बताया की इस भव्य आयोजन में शनि देव वर्किंग कमेटी के पदाधिकारी और ग्रामवासी एवं भामाशाह बढ़- चढ़कर के सहयोग प्रदान कर रहे हैं। बैठक में समस्त कार्य योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। साथ ही पूरे सत्र में किए गए कार्यों एवं खर्च का सामाजिक अंकेक्षण भी किया गया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!