जिला स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
डीपी न्यूज़ : नरेंद्र पालीवाल
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल उपाध्याय और संयोजक अविनाश सनाढ्य ने बताया कि अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में नाथद्वारा क्रिकेट संघ (युवा क्लब) ने जेसीसी किंग्स को हराकर चैंपियन बना । नाथद्वारा क्रिकेट संघ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुंजन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 103 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए जेसीसी किंग्स 73 ही बना सकी । किंग्स की तरफ से अविनाश ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। मेन ऑफ द टूर्नामेंट प्रहलाद प्रजापत रहे ।

मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष उदयपुर संभाग प्रभारी शिवांगी कानावत, राजसंमद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, मारुतिनंदन के MD एवं समाजसेवी मदन सिंह जी चौहान, नेता प्रतिपक्ष प्रदीप काबरा, मण्डल अध्यक्ष शंभू सिंह जी, अशोक राका भाजपा जिला मंत्री जगदीश पालीवाल आशीष पालीवाल महेश जी चौधरी, खमनौर महिला मोर्चा अध्यक्ष कोमल सोनी, चंचल जी, संगीता जी, शंभू शर्मा, ईशवर मीणा, नाथद्वारा किक्रेट संघ के सचिव शेंकी गुर्जर, अभिषेक पालीवाल, पूर्व पार्षद प्रवीण पालीवाल, उपसंरपच लाल सिंह कितावत, शुभम कुमावत, दिग्विजय सिंह, जयेश राठी, योगेंद्र सिंह मोडवा जी, पल्लव खण्डेलवाल, राजु मीणा, कृष्णकान्त सोनी, मंगलसिंह, महिपाल सिंह, यश पुरोहित, विक्की गोरवा, कुणाल पालीवाल,गवित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

मंच का संचालन सत्यविजय सिंह सिसोदिया ने किया
भाजयुमो राजसमन्द भाजयुमो नाथद्वारा मण्डल