ध्वजादंड प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ शुरु प्रथम दिन ध्वजादंड कें साथ भगवान गोविंद श्याम कों भी कराया नगर भ्रमण, देर रात तक हुआ संतसग का आयोजन
डीपी न्यूज़ : गजेंद्र मालविया
उदयपुर जिले के फलासिया मुख्यालय कें बिछीवाडा स्थित भगवान गोविंद श्याम मन्दिर का प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार से शुरु हो गया है!
प्रतिष्टा महोत्सव के पहले दिन ध्वजादंड के साथ भगवान गोविंद श्याम को नगर भ्रमण करवाया गया! आगे-आगे बैड व ढोल कि थाप पर श्रृद्धालु थिरकते रहे! मुख्य मन्दिर से शुरू हुई शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्ग से होते हुए मंदिर पंहुची! इस दोहरान गोविन्द श्याम नगरी के श्रृद्धालुओं का भारी जमावाडा रहा! वही स्थानीय श्रृद्धालुओं द्वारा संतसग का आयोजन किया गया जो कि देर रात तक चलता रहा!
आज निकलेगी विशाल कलश यात्रा!
ध्वजादंड प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन आज विशाल कंलश यात्रा निकाली जाएगी इस शोभायात्रा में प्रत्येक पुरूष को सफेद धोती कुर्ता व केशरिया साफा व महिलाओं के लिए लाल चुनड पहनना अनिवार्य किया है! कलश यात्रा के बाद प्रसाद वितरण कि व्यवस्था भी समिति द्वारा करवाई गई है!
