रुण्डेड़ा में चोरों ने 5 घरों को बनाया निशाना, नकदी सहित 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर किए चोरी

वल्लभनगर थाना क्षेत्र के रुण्डेड़ा गांव में चोरो ने मचाया आतंक, घर से बाइक चोरी कर हुए फरार

डीपी न्यूज़ : कन्हैयालाल मेनारिया

बाँसड़ा । उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। चोर आए दिन गांवों में आतंक मचा कर लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं। वल्लभनगर थाना क्षेत्र के रुण्डेड़ा गांव में बीती रात को चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए 5 घरों को निशाना बनाया। चोरों ने 3 घरों में सेंध लगाकर करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी चोरी कर लिए। वही एक घर से बाइक को चोरी करके फरार हो गए तथा एक घर से चोरो को कुछ भी हाथ नही लगा। जानकारी के अनुसार चोर पहले चुन्नीलाल लोहार के घर के पीछे की दीवार से अंदर आए। चुन्नीलाल के घर में उसके तीन लड़के रहते है, जिसमे से बड़े लड़के मांगीलाल के कमरे से चोरो ने 6 तोला सोने के नेकलेस, 4 तोला की सोने की चूड़ियां, 1 तोले सोने की रकड़ी, 1 तोले सोने की टोकरी, सोने की चेन, अंगुटी, सोने की बालियां, चांदी की बिछिया, पायजब, चांदी का कंदोरा, 2 किलो चांदी के बड़े पायजब व 53 हजार नकदी सहित करीब 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर लिए।

परिवार के सभी लोग दूसरे कमरों मे सो रहे थे। चोरो ने रात को करीब 2 से 4 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद चोरो ने जमनाशंकर मेनारिया के घर में घुसकर 1 लाख रुपए के जेवर सहित 3 हजार नकद चोरी कर लिए। इसके बाद चोर माधुलाल मेनारिया के घर से बाइक चोरी करके भाग गए। चोरो ने जगन्नाथ मेनारिया व राजकुमार मेनारिया के घर मे घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान चोरों ने घर के अंदर रखा सामान व कपड़े इधर-उधर कर दिए। घर के सदस्यों के जागने के बाद चोर भाग गए और कपड़े व पेटियां पास के खेत में डाल कर चले गए। चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची वल्लभनगर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में मौका पर्चा बनाकर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!