दो दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव आज से होगा शुरु
डीपी न्यूज़ : गजेन्द्र मालविया
उदयपुर जिले के बिछीवाडा स्थित गोविन्द श्याम मन्दिर में दो दिवसीय ध्वजादंड प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आज सें आयोजित होगा!
गोविन्द श्याम भगवान विकास समिति से मिली जानकारी के अनुसार पुज्य संत श्री 1008 श्री अवधेशानन्द जी महाराज सुरजकुंड व संत श्री तुलसी गिरीजी महाराज ओडा के पावन सानिध्य में आज शाम रात्रि जागरण व भजन संध्या का आयोजन होगा! वही शुक्रवार प्रात 7.30 बजें से विशाल कलश शोभा यात्रा मन्दिर परिसर से होते हुए पुरे गांव में निकाली जाएगी!
समिति द्वारा श्रृद्धालुओं को मेवाडी वेशभूषा सफेद धोती कुर्ता व केसरियां साफा धारण कर कार्यक्रम में आने हेतू निवेदन किया है! कार्यक्रम की रुप रेखा हेतु मन्दिर परिसर मे हर रोज बैठकों का आयोजन होता रहा है!