48 वर्षीय प्रौढ़ की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, दोवड़ा थाना क्षेत्र के डाबेला गांव में मिला शव
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के डाबेला गांव में बुधवार सुबह एक 48 प्रौढ़ संदिग्ध हालात मौत होने का मामला सामने आया। सूचना मिलने पर मौके पर दोवड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में शव को रखवाया। पुलिस न मृतक की पहचान विजय गंज कालोनी निवासी मान सिंह पुत्र भगवत सिंह उम्र 48 के रूप के पहचान की। पुलिस इनकी सूचना मृतक के परिजनो को दी।
सूचना मिलने पर मौके मृतक के परिजन जिला अस्पताल के मोर्चरी के पहुंचे। मृतक मान सिंह की छोटी बेटी रिद्धि कुंवर ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया की उसके पिता मान सिंह बीते दिन सुबह 10 बजे घर से स्कूटी लेकर निकले थे रात को घर नहीं लोटे। बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे फोन पर बात करने पर मेरे पिता ने 10 से15 मिनट घर पहुंचे की बात कही। कुछ देर बाद मेरे पिता के मोबाइल से किसी अन्य महिला का फोन कर बताया की वह डाबेला गांव की है तथा उसके पिता की मौत हो चुकी है। मृतका बेटी ने रिपोर्ट के बताया की मेरे पिता को शुगर की बीमारी थी। मृतका के बेटी ने पिता की मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी।
