डॉक्टर दंपती के निवास से हुई लगभग 25 लाख की नकबजनी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने शातिर अंतर्राज्यीय चोर किया गिफ्तार,100 से ज्यादा वारदाते कबुली
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर । कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर दंपति के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देनेे वाले आरोपी को स्वरूपगज जिला सिरोही के जंगलों में चार किमी की पीछाकर किया गिफ्तार। डूंगरपुर डीप्टी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 19 अप्रैल 2022 को प्रार्थी डॉ प्रशांत हिसालकर निवासी प्रताप नगर बैंकर स्ट्ीट ने थाना में रिपोर्ट देकर बताया कि 13 अपै्रल को अपने किराये के मकान से मेडिकल कॉलेज थाणा गया। जहां से डयूटी करने के बाद उदयपुर जाकर अपनी पत्नी के साथ लेकर बेटी की तबीयत खराब से कोटा मिलने के लिए गया था। 18 अपै्रल को वापस मेडिकल कॉलेज मे डयूटी करने के बाद शाम को अपने किराये के मकान के पहंुचा तो देखा की मकान के दोनो दरवाजे खुले हुए है तथा ताला निचे पडा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लोकर टूटा हुआ था। लोकर के अदंर के अदंर रखे सोने चांदी के जैवरात की चोरी होने की रिपेार्ट दी। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर घटना स्थल का बरीकी निरीक्षण कर आसपास के सीसी टीवी फूटेजों को खगांला इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। जिसपर टीम द्वारा संदिग्ध की तलाश में विभिन्न जगहों के सीसी टीवी फूटोजों को चेक किया जाकर करीब 45 किमी की दूरी तय की गई। जहां अंतिम बार संदिग्ध नजर आया। जिसके संबध में टीम द्वारा पहचान के लिए काफी प्रयास कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति मदन उर्फ गदेडी कालबेलिया निवासी उदयपुर का होना पाया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति अधिक जानकारी जूटाने पर पाया कि संदिग्ध मदन उर्फ गदेडी आदतन अपराधी हो काफि शातिर प्रवर्ती का चोर है। उसके खिलाफ उदयपुर, गुजरात व अन्य स्थानों पर कई प्रकरण दर्ज है। शांतिर बदमाश मदन उर्फ गदेडी घटना करने के दौरान मोबाईल का उपयोग नहीं करता था अपना मोबाईल अन्य स्थन पर रख कर चोरी की घटना को अंजाम देता है। जिसपर टीम द्वारा बदमाश चोर की तलाश करते हुए साईबर टीम को साथ लेकर स्वरूपगंज जिला सिरोही के जंगलों में छिपा हुआ मिला। जो पुलिस टीम के सामने हो गया व जंगल में भागा जिसका टीम द्वारा करीब चार किमी तक पीछा कर घेरा डालकर डिटेन कर पूछताछ कि गई तो मदन उर्फ गदेडी द्वारा उक्त वारदात को करना स्वीकार किया। मुल्जिम अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगाना है। जिसने अभी तक राजस्थान, गुजरात आदि स्थानों पर करीबन 100 से अधिक वारदाते कर चुका है। पुलिस थाना गोर्वधन विलास उदयपुर का हिस्ट्ीशिटर होकर पुलिस थाना गोर्वधन विलास क्षेत्र में करीबन 15 वारदाते कर चुका है। कई प्रकरणों में अभियुक्त को न्यायलय द्वारा सजा भी सुनाई गई है। डीप्टी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त मदन उर्फ गदेडी दिन में शहर में घूमकर फिर कर रैकी करता है एवं जहां पर सूना मकान मिला उसी समय पर ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर किमती जेवरात चोरी कर गायब हो जाता है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान चारण, हैंड कानि धमेंद्र सिंह, कानि मगनलाल, सीसीटीवी मनिन्दर सिंह, साईबर सैल अभिषेक, राहुल, जोगेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह मौजूद थे।
