किराणा का सामान लेकर लौट रहे वृद्व को बाईक सवार युवक ने मारी टक्क्र, हादसे में वृद्व की हुई मौत
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर । जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के रिजवा घाटी के निकट सोमवार रात किराणा का सामान लेकर लौट रहे 49 बर्षीय वृद्व को तेज बाईक सवार युवक के चपेट में लेने में वृद्व की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार को मृतक के परिजनों के मोर्चरी पहंुचने पर पुलिस ने पोर्टमार्टम की कार्यवाही की। मृतक के पुत्र दिनेश पुत्र सोमा परमार मीणा निवासी शिशोद फला महुआल ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पिताजी सोमा पुत्र नाना परमार मीणा उम्र 49 वर्ष जो सोमवार देर शाम को करीब सात बजे घर से किराणा सामन लेने के लिए गए हुए थे। किराणा का सामन मेरे पिताजी सोमा परमार तथा गांव के हकरा पुत्र थावरा परमार के साथ सडक के किनारे किनारे होते हुए घर लौट रहे थे। इस दौरान हाईवे रोड के सामने सोहन के मकान के सामने रिजवा घाटी की तरफ से तेज गति से आ रहे बाईक सवार ने मेरी पिताजी सोमा परमार मीणा को टक्कर मार दी। टक्कर के चलते सोमा परमार के सिर हाथ और पैरे पर गंभीर चोटे आई। सुचना मिलने में मौके पर सोमा परमार के परिजन मौके पर पहंुचे तथा 108 की मदद से डूंगरपुर सरकारी अस्पताल में पहंुचाया जहां सोमा परमार ने दम तोड दिया। रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी बाईक सवार युवक की तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने शव का पोर्टमार्टम करावार शव परिजनों को सुपूर्द किया।
