गश्त के दौरान पुलिस वाहन पर पथराव अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
डीपी न्यूज़ : अशोक वैष्णव
कल्याणपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र में हेडकास्टेबल नगीनराम ने मामला दर्ज करवाया था वह दिनांक 6 मई रात्रि गश्त के लिए कास्टेबल दिनेश कुमार के साथ सरकारी बोलेरो जीप लेकर निकला था । कल्याणपुर कस्बे में गश्त करने के बाद वह ऋषभदेव जाने वाले रोड पर के लिए रवाना हुए बिछीवाडा सरकारी स्कुल के पास से वाहन घुमाकर पुनःकल्याणपुर के लिए जा रहे थे कि चौराई रोड पर अधेरे मे पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया जिससे पुलिस वाहन के बिच के दो काच फुट गए । जब सरकारी वाहन को रोककर देखा तो कोई नजर नही आया । घटना को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक व डिप्टी विक्रमसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर पूलिस के वाहन पर पथराव करने वाले अभियुक्त को गिरफतार किया गया । थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि अभियुक्त राहुल उर्फ रणजीत पुत्र विरराज जाति मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी खेरबावडी बिछीवाडा को गिरफतार किया गया। वारदात करने का तरीका – थानाधिकारी ने बताया कि 6 मई रात्रि को 1:00 बजे के करीब पूलिस वाहन पर अचानक अज्ञात युवको द्वारा पत्थरबाजी हुई । उक्त अज्ञात बदमाशो की मुखबीर के जरीये थाना स्तर पर जाप्ता द्वारा जानकारी प्राप्त कर अभियुक्त गणो को ट्रेस किया गया । तो उक्त घटना में संलिप्त मोनती पिता देवीलाल, राहुल पिता थावरा मीणा, रणजीत पिता विरराज मीणा निवासी बिछीवाडा थाना कल्याणपुर का गिरफतार किया तो उसने बताया कि पुलिस की गाडी होर्न बजते ही शराब की पार्टी छोडकर खेत से गिरते भागते जाना पडा इनके रंग में भंग पड जाना है इसलिए पुलिस की गाडी पर पत्थरबाजी कर हमला किया । आज तीनो अभियुक्तो में से आज रात्रि अभियुक्त राहुल उर्फ रणजीत पुत्र विरराज मीणा निवासी बिछीवाडा थाना कल्याणपुर को मुखबीर खास की मदद से थाना कल्याणपुर की टीम के द्वारा रात्रि में गिरफतार किया शेष अभियुक्तो मोनती उर्फ मोन्टी, राहुल अभी फरार है ।कार्यवाही में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह अमीनलाल, एएसआई विष्णु कुमार, दिलीपसिंह, प्रेमचंद, हरीश कुमार का सहयोग रहा।