वल्लभनगर विधायक कीर्तिशेष स्व. गजेन्द्र सिंह शक्तावत की जन्मजयंती प्रेरणा दिवस पर मेनार एवं रुंडेड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया
डीपी न्यूज़ : कन्हैयालाल मेनारिया
वल्लभनगर विधायक कीर्तिशेष स्व. गजेन्द्र सिंह शक्तावत की जन्मजयंती प्रेरणा दिवस पर मेनार एवं रुंडेड़ा में 11 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया और इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शक्तावत अमर रहे के नारे लगाए। कार्यकर्ताओ ने बताया कि शक्तावत हमारे दिलों में बसे है और उन्होंने उनके जीवनकाल में क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए।

इस अवसर मेनार में इकाई अध्यक्ष प्रकाश लुणावत, अम्बालाल रुपावत, शान्तिलाल रुपावत, भगत मंद्रावत, धनलाल दियावत, कन्हैयालाल दियावत, प्रहलाद दियावत, राजु भानावत, यूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश मेनारिया, नरेश गिरि, मुकेश रुपावत, ओम ठाकरौत, प्रवीण दियावत, महेश रामावत, निखिल ठाकरौत, राजु उदावत एवं रुंडेड़ा में मोतीलाल भट्ट, पूर्व सरपंच सोहनलाल मेनारिया, प्रवक्ता दिनेश मेनारिया, नीरज जाट, पूर्व उपसरपंच भेरुलाल जाट, गजेंद्र भट्ट, पप्पू जाट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
