पूर्व डिप्टी cm एवं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट से जयपुर में उदयपुर के नेताओ ने मुलाकात कर सियासी चर्चा कर राजनीतिक
हालातो की जानकारी दी
उदयपुर । पूर्व डिप्टी सी एम पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट से जयपुर स्थित सरकारी निवास पर उदयपुर के कांग्रेस नेता पीसीसी के शिक्षक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष एवं पींसींसी सदस्य बाबूलाल जेन एवम राजस्थान युवा कांग्रेस के महासचिव अजय(अरमान)जैन ने मुलाकात कर नव संकल्प शिविर के बाद उदयपुर क्षेत्र में पनपे राजनीतिक उत्साह,कांग्रेस पार्टी के प्रति निरंतर पनप रहे प्रगाढ़ विश्वाश,उदयपुर शहर एवम विभिन्न सीटो की जीत के लिए अभी से मजबूत प्रयत्न करने के अपने विस्तृत सुझावों से अवगत कराया।
दोनों नेताओं ने उदयपुर जिले की राजनीति के जातीय समीकरणों को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लाम बद्द करने हेतु कांग्रेस पार्टी के संगठन के पदों पर नियुक्तियां करने की ओर भी एक विस्तृत ज्ञापन भी दिया ताकि 36 ही कोमो का विश्वास उनकी पार्टी में भागीदार से ओर अधिक बढ़ सके।पायलट ने आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी की बेहतरी के लिए उनके सुझावों को पार्टी के सक्षम स्तरों तक पहुचाया जावेगा।