मोटरसाईकिल चोरी के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी की गई 11 मोटरसाईकिल बरामद
डीपी न्यूज़ : कन्हैयालाल मेनारिया
खेरोदा । जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गठित टीम ने मोटरसाईकिल चोरी के मामले में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
घटना का विवरण:- प्रार्थी श्री गोपाल पिता कन्नाजी निवासी खेरोदा, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मै मेनार में अपने मामा की लड़की की शादी में अपनी मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स बरंग लाल नम्बर आरजे 27 वीएस 4284 को लेकर गया था जिसको मैने शादी वाले घर के बाहर खड़ी की थी। वापस बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री मनोज कुमार द्वारा दुपहिया वाहनों की बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिस पर श्री मुकेश कुमार सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री रवीन्द्रप्रताप सिंह पुलिस उप पुलिस अधीक्षक वृत्त वल्लमनगर के सुपरविजन में श्री प्रवीणसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी खैरोदा मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर गोपाल पिता गणेशलाल रावत निवासी रुवावली, वल्लभनगर को डिटेन कर पुछताछ की गई तो उसने उक्त मोटरसाईकिल अपने साथी लक्ष्मण पिता घेनराम निवासी नेतावला, वल्लभनगर, उदयपुर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया व उक्त मोटरसाईकिल को महेन्द्र पिता बंशीलाल निवासी गणेशनगर, वल्लभनगर उदयपुर को बेचना बताया। इसके अलावा अभियुक्त गोपाल ने लक्ष्मण गमेती के साथ मिलकर उदयपुर शहर मावली, फतहनगर व आकोला आदि अलग-अलग स्थानों से भी 10 अन्य मोटरसाईकिले चुराना स्वीकार किया और सभी मोटरसाईकिले महेन्द्र लौहार को बेचना बताया। जिस पर लक्ष्मण गमेती व महेन्द्र लोहार को भी बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। महेन्द्र के कब्जे से प्रकरण की माल मशरूका मोटरसाईकिल सहित कुल 11 मोटरसाईकिल बरामद की गयी प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्य:- 01. श्री मिट्ट्ठसिंह हैडकानिस्टेबल 02. श्री रामदेव कानि 03. श्री तुलछाराम कानि 04. श्री कुलदीप कानि, 05. श्री कमलेश कानि व 06. श्री राजेन्द्र कानि।
