विप्र सेना की सलुम्बर कार्यकारिणी का किया विस्तार
डीपी न्यूज़ : नितेश पटेल
सलुम्बर । विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नरेश शर्मा के आदेश अनुसार आई टी सेल प्रभारी योगेश जोशी के अनुमोदन से सामाजिक सेवा के सुंदर कार्य एवं उसी क्रम में आपकी सोच एवं समाज सेवा भावना को देखते हुए उदयपुर जिले के सलुम्बर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष रवि जोशी के आदेशानुसार विप्र सेना के सलुम्बर विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर हर्षद मेहता,महामंत्री पद पर जितेंद्र जोशी तथा सोशल मीडिया प्रभारी पद पर मयूरेश औदीच्य को मनोनीत किया गया।