श्रीनाथ जी के बड़े मुखिया जी ने किया रा. उ. मा. विद्यालय तेलियों का तालाब का भूमि पूजन
डीपी न्यूज़ : नरेंद्र पालीवाल
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की प्रेरणा एवं रा. उ. मा. वि तेलियों का तालाब की कार्यवाहक संस्था प्रधान श्रीमती सुमिता पालीवाल के अथक प्रयासों से भामाशाह श्री विनोद वेद द्वारा कराए जा रहे कक्षा कक्षों के निर्माण का भूमि पूजन रविवार के दिन श्रीनाथजी के बड़े मुखिया श्री इंद्रवदन जी गिरनारा द्वारा विधि-विधान पूर्वक विद्यालय में भूमि पूजन किया गया! डॉ परेश नागर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न करवाया गया!

इस अवसर पर नगर पालिका नाथद्वारा के चेयरमैन श्री मनीष राठी, पालिका उपाध्यक्ष श्री श्याम लाल गुर्जर, विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि श्री गोपेश बागोरा, श्री दिनेश एम जोशी, श्री विनोद द्वारा नींव भरने के कार्यक्रम के साथ ही इस कार्य का शुभारंभ किया गया! इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्री लक्ष्मीकांत सांचीहर, गिरीश व्यास एवं रेखा बंब उपस्थित थे!