खेरवाडा : अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् का गठन,कोठारी अध्यक्ष व जैन महामंत्री नियुक्त
खेरवाड़ा । अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन के निर्देशन में खेरवाड़ा शाखा का गठन किया गया। बैठक में सर्वसहमति से जतिन कोठारी को अध्यक्ष व प्रतीक जैन को महामंत्री मनोनित किया गया। अध्यक्ष कोठारी ने उपाध्यक्ष पद पर कार्तिक जैन, संयुक्त मंत्री कपिल नागदा, कोषाध्यक्ष रोमिल जैन, संगठन मंत्री अक्षय मेहता, सांस्कृतिक मंत्री हर्षित शाह तथा कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु जैन, भव्य जैन, हितेश चंदावत व हिमांशु नागदा को मनोनीत किया।

नव मनोनित अध्यक्ष जतिन कोठारी ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के बारे में जानकारी दे कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। सभी मनोनीत पदाधिकारीयो एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान कर बैठक के अंत में संचालन करते हुए महामंत्री प्रतीक जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
