डीपी पर लाइन डाल बिजली चोरी कर रहा था सरपंच,लाइनमैन पर बौखलाया : खुलेआम तलवार से गर्दन उड़ाने की दी धमकी

बिजली चोरी के लिए डाली गई अवैध लाइन को हटाने गए लाइनमैन पर सरपंच ने तलवार तान दी। आरोपी ने हमले की कोशिश की। सरंपच ने खुलेआम लाइनमैन को धमकी दी कि वह तलवार से गर्दन उड़ा देगा। वहीं मौजूद अन्य व्यक्ति ने सरपंच की इस करतूत का वीडियो बना लिया। मामला झुंझुनूं के गढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के केड़ गांव का है। घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है।

जानकारी के अनुसार फीडर इंचार्ज भवानी सिंह केड़ गांव में मौके पर डीपी से अवैध लाइन हटाने गया था। वह बाइक से एक साथी के साथ सरपंच रविराज सिंह के घर पहुंचा। वहीं डीपी लगी थी। डीपी पर अवैध रूप से लाइन डालकर बिजली चोरी की जा रही थी।

हाथ में तलवार लेकर आया सरपंच

भवानी सिंह कार्रवाई करता इससे पहले ही सरपंच रविराज सिंह हाथ में तलवार लेकर घर के बाहर आ गया। भवानी सिंह ने कहा कि तलवार को दूर रखो, यह ठीक नहीं है। इस पर सरपंच गाली गलौज पर उतर आया। तलवार दिखाकर बोला- तेरी गर्दन उतार दूंगा। मेरी परमिशन के बिना तेरा यहां क्या काम है, तार तो ऐसे ही लगेगा।

इस पर भवानी सिंह ने कहा- सरपंच जी, मुंह संभाल कर बोलो, सही बोलो, गाली मत दो। सरपंच ने फीडर इंचार्ज को धमकाते हुए वहां से चले जाने को कहा। इस पर भवानी ने कहा- यहां डीपी लगी हुई है। डीपी चेक करना ही मेरा काम है। इतना ही गुस्सा आता है तो ढाई हजार रुपए बनते हैं फाइन के भर दीजिए।

इस पर सरपंच आग बबूला हो गया। कहा- तू निकल जा यहां से। तुझे बहुत महंगा पड़ जाएगा। तू मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएगा।

इस पर भवानी ने कहा- मेरा रास्ता मैं जानता हूं, आपका वो रास्ता है। मैं अपने काम से आया हूं आपको क्या दिक्कत है। बिल बाकी है तो क्या बिल नहीं लूंगा। तलवार निकाल के ला रहे हो, ये कोई बात थोड़े ही है। एक मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में सरपंच तलवार लेकर दबंगई दिखाता, गाली-गलौज करता और जान से मारने की धमकी देता दिख रहा है।

लाइनमैन बोला- बिजली चोरी की सूचना पर गया था

इस मामले में फीडर इंचार्ज (लाइनमैन) भवानी सिंह ने बताया- मेरी ड्यूटी केड गांव में है। हमें बार बार सूचना मिल रही थी कि सरपंच रविराज डीपी से तार डालकर बिजली चोरी कर रहा है। शनिवार को मौके पर जाकर देखा तो तार डाला हुआ था। शटडाउन लेकर जैसे ही तार हटाया तो सरपंच रविराज आ गया। तलवार लेकर मेरी तरफ आया। गाली गालौज करते हुए गर्दन उड़ाने की धमकी दी।

केड़ के सरपंच रविराज सिंह ने इसे लेकर कहा- यह फीडर इंचार्ज भवानी सिंह लोगों से हफ्ता वसूली करता है। कनेक्शन काटने के नाम से लोगों से वसूली करता है। गांव के लोग इससे परेशान हैं। शनिवार को भी यह कनेक्शन काटने के नाम पर परेशान कर रहा था। मैंने इसको धमकाया था। यह लोगों से उलझ रहा था। मैंने बीच बचाव भी किया था। गांव के लोग इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने जा रहे थे। लेकिन इसके परिवार और गांव के लोगों के कहने पर ग्रामीणों ने मामला दर्ज नहीं करवाया।

फिलहाल गुढ़ागौड़जी थाने में अभी तक इसे लेकर कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

 

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!