पूर्व विधायक स्व राईया मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
आसपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व श्री राईया जी मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण सिंह चौहान वरिष्ट नेता श्री कमल मेहता श्री नानूराम जी कलाल महामंत्री श्री मणिलाल जोशी श्री लच्छू भाई बंजारा श्री मनोहर सिंह जी श्री प्रवीण कोठारी सेवादल अध्यक्ष श्री हेमेंद्र सिंह टोकवासा अभय सिंह चुंडावत समेत सभी जनपतिनिधि कार्यकर्ता मोजूद रहे ।

वरिष्ट नेता श्री कमल मेहता ने श्रद्धांजलि सभा के बाद कहा बेणेश्वर धाम में आयोजित सभा में जो कि पूर्व विधायक स्वर्गीय राईया मीणा जी की कर्म स्थली रही जिन्होंने बेणेश्वर धाम के विकास के लिए पुल निर्माण को लेकर अपने विधायक काल में और इसके उपरांत भी बेणेश्वर से जयपुर तक पुरजोर तरीके से अपनी आवाज को उठाई लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं ने बेणेश्वर धाम पर सभा में स्वर्गीय श्री राईया जी को एक बार भी याद करना उचित नहीं समझा कांग्रेस का गर्त में जाने का मुख्य कारण इसी प्रकार बनते जा रहे हैं
