नगरपालिका भवन को नियम के विरूद्ध डिसमेन्टलींग कर अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर । सागवाडा नगरपालिका भवन को नियम के विरूद्ध डिसमेन्टलींग कर अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरित करने के विरोध में सांसद कनकमल कटारा, जिला अध्यक्ष प्रभु पण्ड्या व नेता प्रतिपक्ष हरिशचन्द्र सोमपुरा के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि अध्यक्ष नगरपालिका सागवाडा की हठधर्मिता से उपजे अविवेक निर्णय से एक वर्ष पूर्व 2021 में लाखों रुपये खर्च कर नवनीकृत किए आवासीय कक्ष 5 वर्ष पूर्व निर्मित सभा भवन अध्यक्षीय भवन एवं तथा 24 वर्ष पूर्व बने अधिशासी अधिकारी आवास के निर्माण कार्य ध्वस्त किए जाकर नगरपालिका को भवन विहिन एवं बेचकर कर भूमि किया जा रहा है। नगरपालिका कार्यालय को खाली करवाकर अपने भाई के खाली पड़े प्रतिष्ठान को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से नगरपालिका कार्यालय के लिए किराये पर लिया जा रहा है जो कि पद के दुरूपयोग का मामला नजर आता है। इससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है साथ ही आम जनता को भी अपने फायदे के लिए नुकसान पहुंचाया जा रहा है। नगरपालिका कार्यालय की भूमि से बेदखल कर क्षेत्र से दूर ले जाया जा रहा है जिसके आमजनता के पैसों का और समय का नुकसान हो रहा है। आमजनता इस फैसले से आक्रोशित है जनता की और हमारी भावना के अनुसार नगरपालिका भवन को यथावत रखा जाना आवश्यक है। जिस पटवार भवन की मांग नगरपालिका सागवाड़ा ने कि है वह पटवार भवन अभी खाली नहीं हुआ है क्योंकि नये पटवार घर के लिए अभी तक कोई स्वीकृति जारी नहीं हुई है।

नगरपालिका अध्यक्ष के दवाब में अधिशासी अधिकारी नियमों के विरूद्ध काम कर रहे है। बिना भूमि आंवटन और बिना स्वीकृति के किस आधार पर इस भवन को दूसरे भवन में स्थानान्तरित कर रहे है। नगरपालिका अध्यक्ष की हठधर्मिता के कारण सागवाड़ा नगरपालिका की बेशकिमती भवनों को तोड़कर जनता के पैसों की बरबादी की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में बरती जा रही अनियमितता की जाँच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावें। साथ यदि सागवाडा नगर की जनता को उचित समय में मांग पुरी नही की गई तो भारतीय जनता पार्टी सागवाडा नगर की जनता के साथ आन्दोलन के दृढ संकल्प रहेगी इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष हरिश पाटीदार, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, जिला उपाध्यक्ष ताजेंग पाटीदार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, हेमन्तदादा पाठक, पूर्व जिला महामंत्री अशोक पटेल, पूर्व प्रधान शंकरलाल डेचा, नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट, पार्षद व महामंत्री मनोज कंसारा, पार्षद मंगलेश वाडेल, प्रियंक भसारीया उपस्थित थे।