कृष्णा कल्याण संस्थान द्वारा 5 टंकियों का निशुल्क बनाई
डीपी न्यूज़ : करण सिंह सिसोदिया
कृष्णा कल्याण संस्थान द्वारा सालवी समाज के शमशान अशोकनगर में पशु पक्षियों के लिए पानी की 5 टंकियां निशुल्क लगाई गई। संस्थान के प्रवक्ता मनोज चौधरी ने बताया कि संस्था ने अभी तक 201 टंकियां वितरण की गई आमजन को संकल्प पत्र भरवाकर वितरित की गई। संकल्प पत्र में नियमित रूप से पानी भरने व सफाई के लिए सहमति ली गई। संस्थान की संस्थापिका माया बहन ,देवेंद्र सालवी ,चंदन सिंह सिसोदिया, नारायण सालवी, कुलदीप सिंह जी उपस्थित थे।