8वी के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दोवड़ा थाना क्षेत्र पाल मांडव गांव का मामला
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर । जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय युवक ने आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले दोवड़ा थाना क्षेत्र पाल मांडव गांव निवासी 14 वर्षीय हिमांशु पुत्र मुकेश परमार बीती दिन रात करीब 9 बजे घर से बाहर गया निकला। शनिवार सुबह करीब 6 बजे हिमांशु की मां मीरा परमार देखा की उसका लड़का हिमांशु घर पर नहीं है। जिस पर मीरा लड़के को खोजने के लिए निकली तो घर से कुछ ही दूरी पर आम के पेड़ पर रस्सी से हिमांशु लटका हुआ मिला। मां मीरा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर दोवड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा हिमांशु को नीचे उतारकर जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहा मृतक के चाचा शांतिलाल परमार ने पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने की लिखित रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टमार्टम करवाकर शव परिजनों सुपुर्द किया। मृतक के परिजनों ने बताया की हिमांशु परमार हडमतियां गांव में स्कूल में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत था। वही उसके पिताजी मुकेश परमार शुक्रवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद में रोजगार के लिए गए हुए थे।पुलिस ने मामले किया जांच शुरू कर दी।
