भामाशाह सहयोग राशि भेट कर धर्मशाला के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे
आसावरा में बन रही धर्मशाला के निर्माण हेतु समाज के भामाशाह त्रिलोक मेहता 2,01000/- रुपए, राजेश, अतुल जोशी ने 1,51,000/- एवं रमेश मेनारिया द्वारा 51 हज़ार रुपए सहयोग राशी भेंट की
इस तरह शनिवार को कूल 4,71,000/- रुपये की सहयोग राशि हुई एकत्र
डीपी न्यूज़ : कन्हैयालाल मेनारिया
बाँसड़ा । अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज की आसावरा में बन रही धर्मशाला के निर्माण को लेकर निरंतर समाजजन, भामाशाह आगे आ रहे है और सहयोग राशि भेंट कर धर्मशाला निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और धर्मशाला निर्माण समिति के पदाधिकारी एवँ सदस्य समाज के भामाशाहों के पास पहुँच सहयोग राशि एकत्र कर रहे है। पूर्व उपाध्यक्ष भगवतीलाल मेनारिया ने बताया कि इसी के अंतर्गत शनिवार को त्रिलोक मेहता पिता स्व. कमलेश हीरावत निवासी खरसान हाल इंदौर द्वारा 2,01,000/- रुपये, राजेश, अतुल जोशी पिता राधाकिशन जोशी मूल निवासी कलवल हाल इंदौर 1,51,000/- रुपये एवं रमेश मेनारिया बाठरड़ा खुर्द हाल इंदौर 51,000/- रुपये की सहयोग राशि धर्मशाला निर्माण हेतु
भेंट की। इस तरह शनिवार को इंदौर से कूल 4,71,000/- रुपये की सहयोग राशि एकत्र हुई। वही इंदौर में समाज जन को आसावरा में आने वाले समय होने कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता ने कहा कि आसावरा मे ब्राह्मण समाज की सबसे बड़ी धर्मशाला का निर्माण हुआ है जो समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और समाजजन निर्माण में सहयोग देकर निर्माण समिति का उत्साह बढ़ाया है, जिसका निश्चित रूप से आगे अच्छा प्रतिफल मिलेगा। बता दे कि त्रिलोक मेहता के पिता कमलेश हीरावत द्वारा पूर्व में खरसान में माँ अम्बामाता जी कशल स्थापना के दौरान 62 लाख की बोली लगाकर स्वर्ण कलश चढ़ाया था। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, निर्माण समिति अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया, अम्बालाल नागदा, बंशीलाल मेनारिया, पूर्व उपाध्यक्ष भगवतीलाल मेनारिया, नारायण लाल मेनारिया, ओमजी पानेरी सहित अन्य मौजूद रहे।
