बालाजी मानव विकास एवम सेवा संस्था दोवड़ा में राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव का स्वागत किया
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
दोवड़ा । बालाजी मानव विकास एवम सेवा संस्था दोवड़ा में शनिवार को राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव का पगड़ी एवम उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

संस्था के अध्यक्ष मनोज पाटीदार ने बताया कि इस अवसर पर डॉ यादव ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी ली एवम संस्था के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार जिला कांग्रेस कमेटी डूंगरपुर के संघठन महासचिव रतनलाल पाटीदार ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटीदार एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरमाल परमार खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश रोत पंचायत समिति सदस्य प्रवीण गमेती संस्था के सचिव प्रेमकुमार पाटीदार नर्सिंग ट्यूटर प्रतीक गर्ग जय नारयण रोत आदि उपस्थित थे।
