ओडा के निर्माणाधीन श्मशान घाट में घटिया निर्माण सामग्री, गुणवता विहीन कार्य का आरोप
डीपी न्यूज़ । सत्यवीर सिह पहाड़
झाड़ोल । उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड के ग्राम पंचायत ओडा में निर्माणाधीन सर्व समाज के श्मशान घाट में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में ली जा रही है, ग्रामीणों और मीडिया रिपोर्टर द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो नव निर्माणाधीन श्मशान घाट पर बिल्कुल ही गुणवता विहीन कार्य किया जा रहा है, मानक के अनुसार निर्माण सामग्री उपयोग में नहीं ली जा रही है, रेत भी बिल्कुल खराब और जो ईट वगेरह भी जो उपयोग में ली जा रही है वह भी बिल्कुल खराब है, सीलिंग और बीम के सरिए भी बहार दिख रहे है , सीमेंट का उपयोग भी गुणवता के अनुसार नहीं लिया गया है ,पास ही बैठक का हॉल बन रहा है वह भी इसी तरह का है ।

दीवार में माल़ मैटेरियल भी तय मात्रा के अनुरूप नहीं लिया गया है, आखिर सरकार द्वारा लाखो रुपए खर्च कर अंतिम धाम बन रहा है उसमे भी भारी अनियमितता बरती जा रही है, आखिर अंतिम धाम निर्माण में इस तरह की अनियमितता कही न कही बड़ी लापरवाही और भ्रष्ट्राचार की ओर इशारा करती है, अंतिम धाम का कार्य इस तरह का किया जा रहा है तो दूसरे कार्यों में कितनी अनियमितता होगी यह जांच का विषय है

डीपी न्यूज उच्च अधिकारियों से जांच की मांग करता है और दोषीयो के विरुद्ध कारवाई की मांग करता है और तुरंत ही कार्य की जांच नहीं हो तब तक कार्य का भुगतान रोके जाने की मांग करता है,
