मेवल क्षेत्र के खरका में वन विभाग ने पकड़ा पैंथर,किया रेस्क्यू
डीपी न्यूज़ : करण सिंह सिसोदिया
उदयपुर जिले के सलूंबर उपखंड के गिंगला थाना क्षेत्र खरका गांव में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता । जानकारी के अनुसार मेवल क्षेत्र के बेखौफ पैंथर दिन दहाड़े छोटी पहाड़ियों पर डेकली घाटी नामक स्थान पर गुम रहा था। मौके पर लोगो ने देखा तो हो हल्ला करके भागने लगे तब सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया तो सलूंबर , उदयपुर से टीम मौके पर पहुंची, संभवत खेतो में और आस पास झाड़ियों में छुपा मिला तो टीम ने सर्च अभियान, मय जाप्ता से बड़ी मशक्त से पकड़ा और ग्रामीणों को बड़ी राहत दिलाई।
