विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न
ऋषभदेव,शुभम जैन । विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में 77 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती विजयश्री यादव, मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री के.बी. खटोड़ , मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एम.एस. मणिलाल, अशोक सोडाणी एवं गौरव माहेश्वरी परिवार सहित थे।
मुख्य अतिथि के.बी.खटोर ने ध्वजारोहण किया ।
छात्र व छात्राओं ने बहुत ही शानदार ,मनमोहक अनुशासन के साथ कदम के साथ कदम मिलाते हुए परेड की। परेड में विश्वामित्र हाउस, गौतम हाउस, वशिष्ठ हाउस एवं भारद्वाज हाउस के सदस्यों ने सहभागिता की।
विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती विजय श्री यादव ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया।
विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ ,भाषण सामूहिक नृत्य की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.बी.खटोड़ ने सभी को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव के सदस्य एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुआ।
