विवेकानन्द केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न

विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में गौतम सदन के बैनर तले आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं कारगिल विजय में शहीद हुए जांबाज अमर जवान सैनिकों को पुष्पांजलि द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए। सैनिकों की शहादत के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। विद्यार्थियों ने सैनिकों की राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक सामूहिक नृत्य एवं कविता पाठ की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश नवीन व्यास ने डाला। प्रधानाचार्य श्रीमती विजयश्री यादव ने बताया कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ।
