ऋषभदेव : बारात से लौट रहे युवक पर कार सवार युवकों ने चाकू और फैट से किया हमला
उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में बारात से लौट रहे एक युवक पर स्विफ्ट कार सवार युवकों द्वारा बाइक रुकवा कर चाकू और पेट से हमला कर युवक को घायल कर दिया और युवक की जेब से हजारों रुपए लूट ले गए जानकारी के अनुसार राहुल अहारी निवासी बारा अपने साथी संदीप एवं अजीत के साथ बारात में गया था तीनों जब करनाउवा से घर की ओर वापस लौट रहे थे तभी हाईवे पर पीछे से आ रही है लाल रंग की स्विफ्ट कार ने ओवरटेक करके तीनों युवकों का रास्ता रोका और उनके साथ चाकू और धारदार हथियारों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया, घायल युवक राहुल के अनुसार जितेंद्र मीणा और निकेश मीणा के साथ चार से पांच अन्य युवक ने घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद युवक ने पुलिस थाना ऋषभदेव में रिपोर्ट दी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की ।
