दस मिनिट में करना था रजिस्ट्रेशन ,दो दिन से भटक रहे है लोग , कागज ,केची,गम ठेकेदार को देना था ,पंचायत वाले कर रहे है मैनेज,खलील राहत शिविर में अव्यवस्थाओं का आलम
आसपूर से प्रवीण कुमार कोठारी की रिपोर्ट
प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही भारी पड़ रही है। आसपुर के ग्राम पंचायत के खलील में राहत कैंप के दौरान ठेकेदार की मनमानी के चलते अव्यवस्थाएं नजर आई। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप में चार ऑपरेटर भेजने थे, लेकिन हर शिविर में दो ऑपरेटर ही भेजे जा रहे है । जिसके चलते अध्यापकों ,पंचायत सहायक को लगाकर कार्य करवाया जा रहा है । इस मामले में एसडीएम ,तहसीलदार से बात करने पर बताया यहां से कुछ नही है, सब ऊपर से है ।
ऑफलाइन फॉर्म खलील में भरे,ऑनलाइन मोवाई से _ मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर लोगों के लिए आहत का शिविर बन गया। ग्राम पंचायत खलील में आयोजित महंगाई राहत शिविर में नेटवर्क की समस्या के चलते पहले दिन बुधवार को 400 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया । और इन 400 लोगो को दूसरे दिन गुरुवार को बुलाया और योजनाओं के कार्ड दिए ।जिससे करीब 3 किमी दूर से आने वाले लोग परेशान रहे।
4 कार्मिक लगाए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने_ जिले में आयोजित होने वाले शिविर में रजिस्ट्रेशन करने के लिए टेंडर किए । ठेकेदार को सभी सुविधाए देनी थी ।लेकिन खलील ग्राम पंचायत में रजिस्ट्रेशन अध्यापकों को लगाकर करवाया गया। ऑनलाइन करने के लिए ठेकेदार के 2 आदमी सहित 2 अन्य कार्मिक को शिविर से 3 किमी दूर बिठाकर ऑनलाइन करवाया गया।
दूसरे दिन भी नहीं मिले कार्ड _ ग्राम पंचायत खलील में मुख्यमंत्री राहत शिविर के पहले दिन करीब 400 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिन्हें अधिकारियों द्वारा दूसरे दिन गुरुवार को बुलाया लेकिन दूसरे दिन भी कई लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण परेशान होना पड़ा। मौके पर कविता पत्नी लालू निवासी बोकड़सेल ,इंदिरा पत्नी हाजिया निवासी ढूढा,कमला पत्नी नानूराम निवासी बोकड़सेल ने बताया की कल करीब 5 घंटे बैठकर रजिस्ट्रेशन करवाया और आज बुलाया ।करीब 3 घंटे बिठाने के बाद कहा गया की तुम्हारे कार्ड नहीं आए है ।उधर जाकर इंतजार करो।
कागज, कैची,ग्लू पंचायत से किया मैनेजमहंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन सहित सभी तरह की स्टेशनरी ठेकेदार को पहुंचाने थी लेकिन ठेकेदार की मनमानी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह स्टेशनरी ग्राम पंचायत द्वारा दी गई। आखिर इस स्टेशनरी का भुगतान पंचायत कहां से करेगी यह भी विचारणीय बिंदु है। सुनील झिंगोनिया एसडीएम आसपुर ने बताया की शिविर के पहले दिन बुधवार को 400 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। नेटवर्क की समस्या के चलते आज इनको कार्ड सौंपा जाएंगे ।वैसे ठेकेदार द्वारा आदमी कम लगने के कारण हमारे विभागीय अधिकारियों को लगाया गया है। यह हमारे हाथ में नहीं है, सब ऊपर का मामला है।
वल्लभ पाटीदार ठेकेदार डूंगरपुर_मेरे को एक पंचायत में 2 आदमी ही लगाने है ।एलईडी भीग जाने के कारण आज नही लगाई है ।और सीएम का प्रोग्राम होने के कारण एलईडी वहा लगा दी गई है ।
