डूंगरपुर : दिन दहाड़े किराणा व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या, सागवाड़ा सरोदा थाना क्षेत्र की घटना
डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के गड़ा झुमजी गाँव मे एक व्यापारी की दिन दहाड़े हत्या करने की घटना सामने आई है। घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को कब्जे के लेकर सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जँहा परिजनों की और से कानूनी कार्यवाही की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पोस्टमार्टम कार्यवाही होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सागवाड़ा सरोदा निवासी महेश जैन उम्र 45 वर्ष जो कि नज़दीकी गाँव गड़ा झुमजी में किराना परचूनी सामान की दुकान चलाता था की बुधवार दोपहर को धारदार हथियार से हत्या हो गई ।

घटना गडा झुमजी में किराणा दुकान पर किसी अज्ञात हत्यारें द्वारा हत्या करने की बात सामने आई है ।घटना की जानकारी सबसे पहले दुकान पर सामान लेने गए एक ग्राहक को हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुँच पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जँहा परिवार वालो द्वारा कार्यवाही के लिए रिपोर्ट पेश करने पर पोस्टमार्टम कार्यवाही होगी ।पुलिस ने एक फिर मौके पर पहुँच मुआयना किया और हत्यारे तक पहुँचने के लिए जाँच में जुट गई है।
डूंगरपुर से नरेश भोई की रिपोर्ट
